नए साल के स्वागत को लेकर बुधवार रात देहरादून से लेकर मसूरी तक उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। जैसे ही घड़ी की सुइयां आधी रात 12 बजे पर पहुंचीं, लोगों ने 2025 को अलविदा कहा और नववर्ष 2026 का जोरदार स्वागत किया। होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी और घरों में मौजूद लोग झूम उठे, वहीं आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा।

देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और आवासीय सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को ठहाकों से भर दिया तो कहीं गायकों और बैंड ने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।

पर्यटन नगरी मसूरी में भी नववर्ष का जश्न देखने लायक रहा। यहां पहुंचे पर्यटकों ने होटलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और लोक व फिल्मी संगीत पर देर रात तक थिरकते रहे। मालरोड पर देर रात तक चहल-पहल बनी रही और पर्यटकों ने सेल्फी व आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की।

हालांकि इस बार मसूरी में पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। जानकारी के अनुसार, करीब 50 प्रतिशत होटल ही पूरी तरह पैक रहे। इसके बावजूद बड़े होटलों में गीत-संगीत के कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे और पर्यटकों के लिए विशेष नववर्ष पैकेज भी पेश किए गए।