हल्द्वानी। शहर के वनभूलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी और दंपती के दो बच्चे हैं। शुरुआती वर्षों में वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय से पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने के चलते घरेलू विवाद बढ़ता चला गया। महिला का आरोप है कि जब उसने इस संबंध का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि ससुरालियों ने भी पति का साथ देते हुए उसे और उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया।
महिला का कहना है कि घर से निकाले जाने के बाद वह बच्चों के साथ असुरक्षित स्थिति में है और उसके पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने और बच्चों की सुरक्षा, भरण-पोषण तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष (एसओ) विमल मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
