लक्सर। लक्सर में शराब ठेकेदार पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में एक बार फिर सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में नामजद आरोपियों ने बुधवार को मुकदमे के वादी को घेर लिया और कोर्ट में बयान बदलने का दबाव बनाया। आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे दिखाकर वादी को धमकाया और कहा कि यदि बयान उनके पक्ष में नहीं दिया गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। आगामी पांच जनवरी को इस मामले में कोर्ट में वादी के बयान दर्ज होने हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सोसायटी रोड निवासी सुशील कुमार कर्णवाल लक्सर क्षेत्र के शराब ठेकेदार हैं। नवंबर 2024 की शाम वह गोवर्धनपुर रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे। जैसे ही वह घर में दाखिल हुए, पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे, जबकि इलाके में दहशत फैल गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन कुमार, अंकुश कुमार और गोल्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की विवेचना पूरी होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।
अब आरोपियों द्वारा वादी को धमकाने की नई शिकायत सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्यों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में एक बार फिर तनाव का माहौल बना हुआ है।
