देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना कारित करने के आरोप में एक स्कूटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना 18 दिसंबर की शाम बंगाली कोठी चौक के पास रिस्पना–आईएसबीटी रोड पर हुई, जिसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस को दी गई तहरीर में बालावाला निवासी प्रकाश थपलियाल ने बताया कि उनके जीजा नंद किशोर नौटियाल, निवासी भागीरथी पुरम, रोज की तरह शाम के समय टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रिस्पना की ओर से आ रहा एक स्कूटर चालक गलत दिशा में वाहन चलाते हुए आया और अचानक नंद किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही बेहोश हो गए।
हादसे में नंद किशोर नौटियाल के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। परिजनों के अनुसार, वह अभी भी उपचाराधीन हैं और अब तक होश में नहीं आ पाए हैं, जिससे परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है।
नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मंगलवार को स्कूटर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों के साथ-साथ आरोपी चालक की पहचान व लापरवाही की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी इस मार्ग पर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहनों के चलने पर चिंता जताते हुए यातायात व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
