देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत और उसे सिगरेट पिलाने का आरोप सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। घटना हरभजवाला क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां स्थानीय लोगों, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को मौके पर पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक को पड़ोस की नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया था और उसे सिगरेट पिलाकर अश्लीलता कर रहा था। कुछ युवकों ने दोनों को इस हालत में देख लिया, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और युवक की हरकत पर कड़ा विरोध जताया। माहौल तनावपूर्ण होता देख आरोपी युवक के चाचा और पिता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बजरंग दल के विकास वर्मा ने बताया कि दंड स्वरूप युवक के चाचा ने उसका सिर मुंडवा दिया। इस दौरान युवक के पिता भी मौके पर मौजूद रहे।

परिजनों का कहना था कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में गलत संदेश न जाए। वहीं, इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को तत्काल नहीं दी गई थी। पुलिस ने अब स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के अनुसार मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।