शंखनाद INDIA / चौखुटिया/गणेश जोशी/
एयरवेज के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों का विरोध जारी
पूर्व प्रधान ने दी आत्मदाह की चेतावनी
हाट-झला में प्रसावित एयरवेज को लेकर उपजिलाधिकारी ने धामदेवल में दोनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक ली बैठक में ग्रामीणों के विरोध के स्वर गूजे कहा जनता की मूल भावनाओ को दरकिनार कर उपजाऊ भूमि पर एयरवेज बनाना जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं किसी भी कीमत में उपजाऊ भूमि को नही देंगे
प्रशासन की ओर से हुई बैठक का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश नायक ने किया उपजिलाधिकारी RK पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि सभी सर्वे पूरे हो चुके हैं भूमि के सर्किल रेट के अनुसार चार गुना मुवावजा दिया जाएगा तथा एयरवेज के जद में आ रहे 7 भवनो की व्यवस्था अन्यत्र की जाएगी SDM के अनुसार ग्रामीणों ने एक स्वर से किसी भी कीमत में भूमि नही देने की बात कही कहा भले ही कोई कुर्वानी देनी पड़े पूर्वजो की भूमि को नही देंगे ग्रामीणों ने कहा सरकार की मंसा इस उपजाऊ भूमि से हमें हटाने की है कहा देश सेवा के लिए हमेशा तैयार है लेकिन जिस भूमि से पीढ़ियो से परिवारों का भरण पोषण होता हैं लेने का प्रयास किया जा रहा है
जबकि पूरे लॉकडाउन के 10 में बेरोजगारों ने इसी भूमि से अपना भरण पोषण किया है महिला वक्ताओं ने कट्यूरो की भूमि बताते हुए एक जुट होकर संघर्ष की बात कही ग्रामीणों ने इस संबंध में रक्षा मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र भेज कर जानकारी मागे जाने का हवाला उपजिलाधिकारी को दिया .