मसूरी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी में घूमने आए एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय देवेन्द्र बावेल पुत्र बवरलाल बावेल, निवासी ई-01/301, लीट्स इन क्लेव, एयरपोर्ट पुलिस लाइन के पीछे, इंदौर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र बावेल 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ मसूरी भ्रमण पर आए थे और कंपनी गार्डन के समीप स्थित जस्टा होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे उनका परिवार मॉल रोड घूमने गया हुआ था, जबकि देवेन्द्र होटल के कमरे में ही रुके हुए थे। इसी दौरान उन्होंने परिजनों को फोन कर बताया कि उन्हें अचानक घबराहट और बेचैनी महसूस हो रही है तथा तत्काल होटल लौटने को कहा।
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत होटल पहुंचे, जहां देवेन्द्र बावेल घबराई हुई अवस्था में पाए गए। परिजनों द्वारा उन्हें बिना देर किए निजी वाहन से सिविल हॉस्पिटल मसूरी ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रात्रि में ही सिविल हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण तबीयत अचानक बिगड़ना माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
