कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब ठेके के एक सेल्समैन से 3.90 लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित के साथ ही पहले काम कर चुका एक पूर्व कर्मचारी निकला, जिसे शराब में मिलावट के आरोप में एक माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, बिधनू निवासी अंकित तिवारी स्वरूप नगर स्थित शराब ठेके में सेल्समैन है और विभिन्न ठेकों से नकदी एकत्र करने का काम करता है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे वह हर्ष नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब ठेके से 3.90 लाख रुपये लेकर सीसामऊ स्थित कार्यालय जा रहा था। रात करीब 11:40 बजे हर्ष नगर रोड पर पीछे से आए एक सीएनजी ऑटो ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा।
ऑटो से उतरकर दो युवकों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया, जबकि एक अन्य युवक बीच-बचाव का नाटक करता रहा। इसी दौरान ऑटो में सवार एक बदमाश अंकित की स्कूटी उठाकर फरार हो गया। स्कूटी की डिग्गी में ही पूरी नकदी रखी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्वरूप नगर और नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस सहित चार टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ककवन निवासी समीर, शिवम, शिवम पाल, सोनू, राम यादव और ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया गया। शिवम और समीर इस वारदात के मुख्य साजिशकर्ता हैं। घटना के बाद आरोपी आगरा और मथुरा भाग गए थे, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो दिन बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.73 लाख रुपये बरामद किए हैं। शेष रकम खर्च करने की बात आरोपियों ने कबूल की है। समीर और शिवम के खिलाफ पहले से ही पांच-पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
