दिल्ली। दिल्ली के खजुरिया खास इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक नाले में शव पड़ा देखा। शव दिखाई देने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, शव मिलने की सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी स्पष्ट चोट के निशान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
घटनास्थल पर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही हाल ही में दर्ज लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। शव की तस्वीरें आसपास के सभी पुलिस थानों में भेज दी गई हैं, ताकि पहचान में मदद मिल सके।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
