ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा-साली ने कथित प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूममानिकपुर बाइपास के पास मंगलवार को हुई। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान गाजियाबाद के उजैडा गांव निवासी आशीष और मेरठ के पथौली गांव निवासी उसकी साली अंशिका के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आशीष अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहता था, जबकि अंशिका मेरठ की रहने वाली थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। रिश्ते में आशीष, अंशिका का जीजा लगता था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोनों अपने-अपने घरों से परिजनों को बिना बताए निकले थे। जब वे बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में धूममानिकपुर गांव के पास पहुंचे, तो एक दुकान पर रुककर उन्होंने जहरीला पदार्थ खरीदकर खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बाद में दोनों के शव अपने-अपने पैतृक गांव ले गए।
बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
