देहरादून। चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर राजनीतिक सुर्खियों में आ गया है। इस बार मामला एक वायरल वीडियो को लेकर गरमाया है, जिसके आधार पर कांग्रेस ने सरकार से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की है। कांग्रेस का दावा है कि इस वीडियो में किए गए गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ‘गट्टू’ नामक व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक की जानी चाहिए।
दरअसल, हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित एक्ट्रेस पत्नी ने एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सदन में अनैतिक गतिविधियों और अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित तथ्यों का उल्लेख किया है। महिला ने दावा किया कि ‘गट्टू’ नामक व्यक्ति के कहने पर ही अंकिता की हत्या कराई गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वायरल वीडियो में पूर्व विधायक की पत्नी ने हत्याकांड से जुड़े अहम संकेत दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो में जिस वीवीआईपी व्यक्ति का जिक्र किया गया है, उसे ‘गट्टू’ उपनाम से जाना जाता है और महिला उसे जानती है। ऐसे में राज्य सरकार को तुरंत एसआईटी गठित कर महिला से पूछताछ करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
वहीं, कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने भी मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए और पीड़िता को वास्तविक न्याय मिलना जरूरी है। उनका कहना है कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर ‘गट्टू’ कौन है।
उधर, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। अमर्यादित आचरण के चलते उनसे जुड़े लोगों को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की कार्रवाई से नाराज होकर इस तरह की बेबुनियाद बयानबाजी की जा रही है और पूरे षड़यंत्र में विपक्ष की भी भूमिका है।
