अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सीधा संवाद किया, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। शिविर में प्राप्त कई जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले में कुल 77.25 करोड़ रुपये की लागत से 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 23 योजनाओं का लोकार्पण तथा 9 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। साथ ही रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण विकास घोषणाएं भी की गईं।
घोषित परियोजनाओं में भिकियासैंण क्षेत्र में गगास एवं रामगंगा नदियों पर तटबंध और पैदल पथ का निर्माण, देवलीखेत, चौनलिया, खिरखेत और भुजान स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियम, सनणा सिंचाई लिफ्टिंग योजना का उन्नयन, रानीखेत में एनसीसी ग्राउंड/स्टेडियम का निर्माण, रानीझील का सौंदर्यीकरण तथा क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण शामिल है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य शासन और प्रशासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाना है। बहुउद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से लोगों को त्वरित सेवाएं मिल रही हैं और उनकी समस्याओं का समाधान समय पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 17 करोड़ रुपये की भवानी देवी पेयजल योजना और 5 करोड़ रुपये की भतरौजखान–रामगंगा पंपिंग योजना पर कार्य प्रगति पर है।
शिविर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
