आरा: तहसील के ग्राम आरा निवासी एक दिव्यांग बुजुर्ग दंपती ने गांव के कुछ लोगों पर लगातार उत्पीड़न और सार्वजनिक नल से पीने का पानी न लेने देने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम आरा निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग दल्लू दास अपनी पत्नी सल्लो देवी के साथ मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठ गए। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल की नजर जैसे ही दंपती पर पड़ी, उन्होंने उनसे उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। इस पर दंपती ने बताया कि गांव के कुछ ग्रामीण लंबे समय से उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं।

दंपती का आरोप है कि आरोपी ग्रामीण आए दिन उनके साथ गाली-गलौच, अभद्रता और मारपीट करते हैं तथा जान से मारने की धमकी भी देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें गांव के सार्वजनिक नल से पानी पीने और लेने से रोक दिया गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दल्लू दास और सल्लो देवी ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए सुरक्षा और न्याय की मांग की। शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को तत्काल गांव भेजकर मौके पर जांच करने के निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित दंपती को न्याय दिलाया जाएगा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।