रामनगर। रामनगर क्षेत्र के पीरूमदारा के टांडा मल्लू में एक परिवार शादी में गया हुआ था, इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का टूटा ताला और अस्त-व्यस्त सामान देखकर उनके होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय लोगों ने गश्त में लापरवाही को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

टांडा मल्लू निवासी रमेश चंद्र सुयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह परिवार सहित अपने साले गौरव जोशी की शादी में शामिल होने पीरूमदारा गए थे। घर के अंदर और मुख्य गेट पर ताला लगाकर वे ससुराल में ही ठहरे थे। गुरुवार सुबह जब वह बेटे के साथ घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने दूसरे दरवाजे का कुंडा उखाड़कर अलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखे सोने के जेवर तथा 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। परिवार की महिलाएं शादी में नकली आभूषण पहनकर गई थीं, जबकि असली जेवर घर में ही रखे थे।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। फ्रीज में रखी मिठाई तक खा गए और शादी के लिए खरीदे गए सूट, कंबल, यहां तक कि उसके पॉलीटेक्निक में पढ़ रहे बेटे की किताबें भी ले गए। उनका घर आबादी के बिल्कुल पास होने के बावजूद चोरी की वारदात होना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

चौकी इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।