गली-मोहल्लों में खेला जाने वाला पारंपरिक खेल गोली (कंचा/अंटी) अब बच्चों के लिए डांट-फटकार नहीं, बल्कि सम्मान दिलाने का जरिया बनने जा रहा है। खेल महाकुंभ-2025 में पहली बार कंचा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोक खेलों को पुनर्जीवित करना और ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मंच से जोड़ना है। खेल विभाग ने कंचा प्रतियोगिता के लिए खरीद ऑर्डर जारी कर दिए हैं, वहीं प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी ‘टीपा’, ‘लाइन हिट’, ‘डायरेक्ट शॉट’ और ‘मार्बल कंट्रोल’ जैसे कौशलों के आधार पर अंक अर्जित करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी के अनुसार बुधवार को जारी गाइडलाइन में पहली बार कंचा को शामिल किया गया है। उनका कहना है कि लोक खेलों की वापसी से बच्चों की एकाग्रता, हाथ-आंख समन्वय और रणनीतिक सोच को बढ़ावा मिलेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन के लिए कंचों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दिव्यांगजन श्रेणी भी शामिल

प्रतियोगिता में टी-11 पूर्ण दृष्टिबाधित, टी-13 आंशिक दृष्टिबाधित, मूक-बधिर तथा ऑर्थो श्रेणी (लोअर/अपर लिम्ब, व्हीलचेयर, स्पाइनल) के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। एथलेटिक्स, बैडमिंटन और तैराकी (एस-1 से एस-10) खेल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होंगे।

चार स्तर और तीन वर्ग

खेल महाकुंभ-2025 में प्रतियोगिताएं अंडर-14, अंडर-19 और दिव्यांगजन (ओपन) वर्गों में न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर पर होंगी। कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो और मुर्गा झपट सभी स्तरों पर शामिल हैं, जबकि वॉलीबॉल और पिट्टू विधानसभा स्तर से, तथा कंचा, फुटबॉल, मलखम्ब और बैडमिंटन संसदीय स्तर से शुरू होंगे।

ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य

प्रतिभागियों को वेबसाइट के माध्यम से फोटोयुक्त आयु प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। विजेताओं को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और आयोजन रिपोर्ट तीन दिन में जिला कार्यालय को भेजनी होगी।

जू-जित्सू में 15 स्वर्ण पदक

इधर, राज्य स्तरीय जू-जित्सू प्रतियोगिता में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 11 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र मिश्रा, महेश जोशी, बीबी जोशी, केसी पंत सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।