सहसपुर (देहरादून)। उत्तराखंड में बच्चों की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सोमवार सुबह सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धलानी में संस्कार स्कूल की बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय ग्रामीणों और छात्रों के मुताबिक घटना का कारण ड्राइवर की गंभीर लापरवाही रही।

जानकारी के अनुसार, ड्राइवर बस को ढलान पर खड़ी छोड़कर बिना हैंड ब्रेक लगाए कहीं चला गया। इसी दौरान बस अचानक ढलान पर लुढ़कने लगी और अनियंत्रित होकर खाई की ओर बढ़ने लगी। खतरा भांपते ही बस में मौजूद छात्रों ने साहस दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई।

गनीमत रही कि बस में उस समय बच्चे बहुत कम थे और सभी सुरक्षित हैं। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।