हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के साथ उसके पिता, भाई और मौसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने कोर्ट को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि 25 अक्तूबर की रात उनकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी उन्हीं के गांव का पंकज उसे जबरन ट्यूबवेल पर ले गया। आरोपी ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अपने पिता लाखन और भाई सिद्धार्थ को भी बुलाया। वे लड़की को बस में बैठाकर पहले दिल्ली और फिर गुरुग्राम ले गए।

वहां से पंकज उसे अपनी मौसी के घर सहारनपुर ले गया। आरोपी ने वहां भी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत की तो पंकज को 27 दिसंबर को सिडकुल थाने बुलाया गया। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और मेडिकल कराए बिना वापस भेज दिया। आखिर में पीड़ित पक्ष को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। इधर, सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पंकज समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच जारी है।