लक्सर। लक्सर-रुड़की स्टेट हाईवे पर गुरुवार देर रात डौसनी रेलवे फ्लाईओवर के पास हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान लक्सर के पीपली गांव निवासी 22 वर्षीय नवीन पुत्र नरसिंह और ग्राम जैनपुर मतलूबपुर, लक्सर निवासी 25 वर्षीय मेहताब पुत्र हाकम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नवीन लक्सर गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। गुरुवार रात वह ट्रैक्टर लेकर डौसनी गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान फ्लाईओवर के पास सामने से आ रही मेहताब की बाइक से भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के पिछले पहिए का एक्सल टूट गया और नवीन वाहन से गिरकर उसके नीचे दब गया। वहीं बाइक सवार मेहताब भी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों की पड़ताल की जा रही है।