देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक महिला को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन उसने उपचार में मदद का झांसा देकर खुद को छुड़ा लिया। घटना के बाद एक महीने तक पीड़िता इलाज कराती रही, मगर आरोपी का दिया गया फोन नंबर कभी काम नहीं आया। अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुचिका गुप्ता, निवासी अकवेश अपार्टमेंट, ओम सिटी, ने पटेलनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि 13 अक्तूबर की शाम करीब 4:45 बजे वह काली मंदिर, देहराखास के पास से पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे मौके पर बेहोश हो गईं। आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और कुछ देर बाद रुचिका को होश आया।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने रुचिका को बताया कि कार चालक अपना फोन नंबर देकर उपचार का खर्च वहन करने की बात कह गया है। रुचिका अस्पताल पहुंचीं, जहां जांच में पता लगा कि उनके दाएं पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। लगभग एक महीने तक इलाज चलने के बाद वे चलने-फिरने की स्थिति में आईं।
इस दौरान रुचिका ने कई बार आरोपी को फोन किया, लेकिन पानी फिरते ही वह फोन नहीं उठाने लगा। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी के अनुसार, शनिवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
