देहरादून। पढ़ाई-लिखाई की उम्र में एक 13 वर्षीय किशोर को खतरनाक काम में झोंकने का मामला सामने आया है। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक मीट की दुकान पर बच्चे से चापड़ पकड़ाकर मीट कटवाया जा रहा था। मामला सामने आते ही पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ बाल श्रम कानून के तहत कार्रवाई की है।
एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि जिला टास्क फोर्स और लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान माजरा माफी स्थित *विकास झटका मटन* नामक मीट की दुकान पर छापा मारा गया। छापे में पुलिस को 13 वर्षीय बच्चा चापड़ से मीट काटता मिला, जिसे तत्काल मुक्त कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस उम्र में बच्चे से चापड़ जैसे धारदार हथियार के साथ कार्य करवाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि उसकी जान को गंभीर खतरा भी पैदा कर सकता है। मौके पर मौजूद टीम ने दुकान संचालक विकास सोनकर के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में बाल श्रम निषेध अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई।
कार्रवाई में लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर अमित थपलियाल, राज्य समन्वयक एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन तथा समर्पण सोसाइटी के सदस्य शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और बच्चों को जोखिम भरे कामों में लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
