देहरादून। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को प्रदेशभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी के निर्देश पर देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर और रुड़की में एक साथ चले इस अभियान में कुल 18 टीमें तैनात की गईं।

अभियान के दौरान 66 नाबालिग वाहन चलाते मिले, जिनके खिलाफ 25-25 हजार रुपये के चालान किए गए। ये मामले अब निस्तारण के लिए कोर्ट भेजे जाएंगे। विभाग ने बताया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने पर वाहन मालिक पर कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमें 25 हजार रुपये जुर्माने के साथ तीन साल तक की सजा भी शामिल है। साथ ही नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की उम्र के बाद ही बन पाएगा और वाहन का पंजीकरण एक वर्ष के लिए रद्द किया जा सकता है।

अधिकारी के अनुसार अभियान में कुल 513 चालान किए गए, जबकि 52 वाहनों को सीज किया गया। इनमें 294 मामले बिना हेलमेट वाहन चलाने के थे, जबकि आठ वाहनों में ट्रिपल राइडिंग पकड़ी गई। इसके अलावा नाबालिगों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट अब घर बैठे संभव

परिवहन विभाग ने वाहन की आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए वाहन स्वामी parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘मोबाइल नंबर अपडेट’ विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही, विभाग ने ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

आरटीओ सैनी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। विभाग ने आगामी दिनों में ऐसे अभियान और तेज करने की बात भी कही है।