मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण दिसंबर–जनवरी में शुरू होगा
देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले महीनों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत राज्य में रहने वाले सभी वोटरों के नाम, पता और अन्य विवरणों का अद्यतन किया जाएगा। विशेष रूप से उन महिलाओं को आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है, जो विवाह करके अन्य राज्यों से उत्तराखंड आई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, उत्तराखंड की मतदाता सूची अभी फ्रीज नहीं है, इसलिए नागरिक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, सुधार कराने या पता बदलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी बीच विभाग ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वेबसाइट पर जारी किया है। अन्य राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश ने भी अपनी 2003 की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई हुई है।
निर्वाचन विभाग का कहना है कि वर्ष 2003 के बाद दूसरे राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आई महिलाओं को एसआईआर के दौरान अपने मायके की वोटर सूची से जुड़े कागज़ प्रस्तुत करने होंगे। यदि वर्ष 2003 में महिला का स्वयं नाम मतदाता सूची में दर्ज था, तो उसकी जानकारी देनी होगी।
यदि उस समय उनका नाम दर्ज नहीं था, तो माता-पिता के मतदाता विवरण जैसे 2003 की सूची में उनका नाम, पता और बूथ की जानकारी फॉर्म में अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
अधिकारियों का कहना है कि चूंकि एसआईआर प्रक्रिया दिसंबर या जनवरी में आरंभ हो सकती है, इसलिए आवेदकों को अभी से आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने चाहिए। इससे पुनरीक्षण कार्य के दौरान आवेदन में देरी नहीं होगी और मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में मदद मिलेगी.
