शंखनाद INDIA / चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर मलबे से बनी झील के पास राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने क्विक डिप्लायवल एंटीना (क्यूडीए) स्थापित कर दिया है। इसकी टेस्टिंग हो गई है। सोमवार से यह कार्य करना शुरू कर देगा। इस सिस्टम स्थापित होने से अब इसके जरिये मिलने वाली वीडियो से झील को लगातार माॅनीटर किया जा सकेगा। वहां किसी भी प्रकार की हलचल का वीडियों मिलने से तुरंत अलर्ट जारी करने मे मदद मिलेंगी। झील पर नजर रखने के लिए झील क्षेत्र में आधुनिक संचार तंत्र क्यूडीए सिस्टम तैनात किया जा रहा है। यह सिस्टम सेटेलाइट की मदद से लाइव ऑडियों और विडियो काॅल की सुविधा प्रदान करेगा।
डीजीपी अशोक कुमार और डीआईजी एसआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर यह क्विक डिप्लाॅएबल एंटीना हवाई मार्ग से रैणी भेजा गया है। ऋषिगंगा क्षेत्र में अभी मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है इस वजह से झील के आसपास की गतिविधियों की जानकारी समय पर नहीं मिल रही है। हांलकि सरकार ने अर्ली वार्निग सिस्टम तैनात किया है लेकिन यह सिस्टम नदी की जल स्तर बढ़ने के बाद ही अलार्म देना शुरू करेगा। विदित है कि ऋषिगंगा नदी पर बनी झील निचले इलाके के लिए कभी भी परेशानी खड़ी कर सकती है। इस सिस्टम की तैनाती से झील वाले इलाके में सीधा संपर्क किया जा सके।
फोटो साभार गूगल