देहरादून। देहरादून में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 02 के पास स्थित एक कैफे में अचानक आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

दमकल दल के अनुसार, कैफे के अंदर रखे ज्वलनशील गैस सिलिंडर आग के दौरान सबसे बड़ा खतरा थे, लेकिन टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर संभावित बड़े विस्फोट और गंभीर हादसे को टाल दिया। त्वरित कार्रवाई की वजह से आग कैफे के अन्य हिस्सों और आसपास की दुकानों तक नहीं फैल पाई।

सबसे राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। न तो किसी को चोट लगी और न ही किसी की जान खतरे में पड़ी। समय पर मिली सूचना और दमकल कर्मियों की तत्परता ने स्थिति को विकराल रूप लेने से रोक दिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।