नई टिहरी। हिंडोला खाल निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र पुंडिर की शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरेंद्र पुंडिर, पुत्र शूरवीर सिंह पुंडिर, गांव से करीब दो किलोमीटर दूर आयोजित शादी में शामिल होकर रात करीब 12 बजे पैदल ही घर लौट रहे थे।

दुआंधार के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा और असंतुलन के चलते वह गहरी खाई में गिर गए। सुबह ग्रामवासियों ने उन्हें नीचे पड़े देखा और पुलिस को सूचना दी। थाना अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए शव एम्स भेजा गया है। घटना से ग्राम सभा सोनी में शोक व्याप्त है। मृतक अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों को पीछे छोड़ गया।