लालकुआं। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लालकुआं की एक नाबालिग किशोरी घर छोड़कर करीब 80 किलोमीटर दूर पहाड़ स्थित चमड़ियां क्षेत्र में एक होटल में कार्यरत युवक से मिलने पहुंच गई। मामले का पता चलने पर लालकुआं व खैरना चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर चमड़ियां क्षेत्र में एक किशोरी को युवक के साथ कोसी नदी की ओर भागते देख स्थानीय लोग चौंक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन दोनों जंगल की ओर भाग निकले। घटना की खबर क्षेत्र में तेजी से फैलते ही ग्रामीण भी तलाश में जुट गए। पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से दोनों को अंततः जंगल से पकड़ लिया गया।

चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल ने बताया कि पूछताछ में इंस्टाग्राम पर दोस्ती की बात सामने आई। किशोरी घर से कॉलेज जाने का बहाना कर युवक से मिलने पहुंची थी। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि युवक से पूछताछ जारी है।