ऋषिकेश। ऋषिकेश के शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। बुधवार, 12 नवंबर की शाम हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पर्यटक को रस्सी टूटने के बाद नीचे गिरते स्पष्ट देखा जा सकता है। गिरने से पर्यटक घायल हो गया, हालांकि उसकी स्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
गौरतलब है कि हाल ही में शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान एक अन्य युवक के चोटिल होने की खबर भी सामने आई थी, जिससे एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
बंजी जंपिंग का क्रेज युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले ब्रिटेन की 83 वर्षीय पर्यटक ने 117 मीटर की ऊंचाई से जंप कर सबको चौंका दिया था। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ। वहीं पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने 109 मीटर से जंप कर रोमांच की दुनिया में नया इतिहास रचा।
विशेषज्ञों का मानना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में रोमांच जितना बड़ा है, उतना ही जोखिम भी, इसलिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन जरूरी है।
