हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी की अलकनंदा कॉलोनी निवासी मंजू नेगी ने अपने बेटे करण कुमार (20) के साथ हुई सड़क दुर्घटना की शिकायत घटना के 19 दिन बाद कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में मंजू नेगी ने बताया कि 26 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे करण बाजार से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। जैसे ही वह धान मिल, बरेली रोड स्थित कृष्णा मॉल के पास पहुंचा, लालकुआं की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने गलत दिशा में आकर उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में करण गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के समय मौके पर मौजूद करण के दोस्त संजू जायसवाल ने तुरंत उसे एसटीएच अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चोटों की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे साई अस्पताल ले गए, जहां आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। मेडिकल टीम के अनुसार करण के बाएं पैर की हड्डी कई जगह से टूट चुकी थीं। 28 अक्तूबर को उसका ऑपरेशन कर पैर में प्लेटें डाली गईं।

लंबे उपचार के बीच परिजनों ने 14 नवंबर को पुलिस में औपचारिक शिकायत दायर की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस टीम बस व चालक की जानकारी जुटाने के साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।