Himalayan Black Bear

देहरादून। चकराता ब्लॉक के खरोड़ा गांव में गुरुवार को एक साहसिक घटना सामने आई, जहां जंगल में चारापत्ती लेने गई महिला फकीरी देवी पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना छानीधार क्षेत्र के पास की है।

हमले के दौरान महिला ने घबराने के बजाय असाधारण साहस दिखाते हुए भालू का डटकर सामना किया और दरांती से उसके ऊपर वार करने शुरू कर दिए। महिला के प्रतिरोध से घबराकर भालू कुछ ही देर में जंगल की ओर भाग गया।

गलियारों में फैली घटनाओं के अनुसार, फकीरी देवी जंगल में चारापत्ती काट रही थीं जब भालू ने उन पर पंजों से वार करना शुरू किया। अचानक हुए हमले में महिला घायल हो गईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

शोर सुनकर पास ही मौजूद ग्रामीण—ग्यारू दत्त डिमरी, सहजराम डिमरी और सजीत डिमरी—तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सीएचसी चकराता ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार और एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीणों के अनुसार, फकीरी देवी अपने परिवार की अकेली जिम्मेदारी संभाल रही हैं। पति के निधन के बाद से वे खेती और पशुपालन के सहारे बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग उनके साहस और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि फकीरी देवी ने जिस दृढ़ता के साथ जंगल में अकेले भालू का मुकाबला किया, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।

यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में वन्यजीवों के बढ़ते मानव संपर्क को भी दर्शाती है, जहां सावधानी और जागरूकता बेहद महत्वपूर्ण होती जा रही है।