अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना रफीगंज–जलालपुर मार्ग पर मदरहा के समीप लगभग आठ बजे हुई। सभी श्रद्धालु भियांव दरगाह से दर्शन कर लौट रहे थे और मालीपुर स्टेशन की ओर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के कलीचाबाद निवासी 11 श्रद्धालु ऑटो में सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के प्रयास में चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ऑटो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों में बिंदु (50), रंजना (19), सुनीता (40), साक्षी (14), सागर (12), बीना (35), सुशांत (14), जगत (68) और मीनाक्षी (22) समेत कई लोग शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 55 वर्षीय चिंता देवी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के अनुसार, घायलों का उपचार जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

श्रावस्ती में तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, हालत गंभीर

उधर श्रावस्ती में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ननकू गुप्ता (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। वे चिल्हरिया मोड़ तिराहे की ओर पैदल जा रहे थे, तभी सिरसिया से भिनगा की ओर जा रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल को पहले सीएचसी सिरसिया, फिर जिला अस्पताल भिनगा और हालत नाज़ुक होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।