रुद्रपुर। रुद्रपुर में बुधवार रात एक शादी समारोह उस समय विवाद में बदल गया जब जयमाला के दौरान दूल्हे और दुल्हन पक्ष में झगड़ा हो गया। प्रीत विहार निवासी दूल्हा राहुल से भूतबंगला की एक युवती की शादी तय हुई थी।

बारात हंसी-खुशी के माहौल में दुल्हन के घर पहुंची थी। लेकिन स्टेज पर जयमाला के दौरान दुल्हन के पास एक युवक आकर बैठ गया और उससे बातचीत करने लगा। यह देख दूल्हे ने आपत्ति जताई, जिस पर युवक के साथियों ने दूल्हा पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी।

हंगामे में तीन लोगों के सिर फूट गए और माहौल बिगड़ गया। गुस्से में दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। घटना से दुल्हन के पिता को सदमा लग गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दूल्हा शेरवानी पहने ही रामपुरा चौकी पहुंच गया, जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी और समझौते का प्रयास किया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों को शादी करने की सलाह दी गई है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में मौजूद थे।