देहरादून/दिल्ली । गुरुवार सुबह आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने देहरादून में बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई की। करीब 100 अधिकारी 25 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी पहुंचे। रेसकोर्स स्थित नियंत्रण बिंदु से टीमें अलग-अलग ठिकानों के लिए रवाना हुईं। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के कारोबारियों और उनके परिचितों में अफरातफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, जिन कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े, वहां परिवार के सदस्यों से घंटों पूछताछ की गई। आयकर अधिकारियों ने कई घरों को अंदर से बंद कर तलाशी ली। इस दौरान जिन स्थानों से नकदी बरामद हुई, वहां गिनती के लिए मशीनें मंगाई गईं।

कई घरों की तिजोरियां खोली गईं और अलमारियों से निकले गहनों के बिलों की गहन जांच की गई। बिलों के अभाव में मिले गहनों को विभाग ने जब्त कर लिया।

कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के बैंक खातों को भी अस्थायी रूप से फ्रीज कर दिया गया। सुबह के समय जब टीमें पहुंचीं, तब घरों में मौजूद बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी गई, उसके बाद घरों को सील कर तलाशी शुरू हुई।

स्थानीय टीमों की मदद से की गई इस संयुक्त कार्रवाई में फिलहाल किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, दिन भर शहर के कारोबारी जगत में इस छापेमारी की चर्चा बनी रही। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां कार्रवाई हुई, उनमें कुछ रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े नाम भी शामिल हैं। इनमें कई ऐसे कारोबारी हैं जो पहले भी आयकर विभाग के रडार पर रह चुके हैं।

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक बार फिर से शहर के व्यावसायिक हलकों में हलचल मचा दी है।