चमोली। दिल्ली में लालकिले के पास हुए बम विस्फोट के बाद उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार के निर्देश पर बदरीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र असम राइफल्स की टीम को बदरीनाथ में तैनात किया गया है। एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की सात सदस्यीय टीम बदरीनाथ पहुंच चुकी है। यहां पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया।
राज्य में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित प्रमुख शहरों में 24 घंटे चेकिंग अभियान जारी है। अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि समिति और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उधर, दिल्ली में कार विस्फोट में ऊधमसिंह नगर के गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया घायल हो गए। वे अपनी मां, छोटे भाई और मंगेतर के साथ शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गए थे। धमाके से उड़ते कांच के टुकड़ों से उनके सिर में चोट आई है।
