हरिद्वार। जनपद की सिडकुल थाना पुलिस ने विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहकर एक कंपनी में काम करती है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। इसके बाद वह हरिद्वार आकर नौकरी करने लगी। करीब एक वर्ष पहले उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई, जिसने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए।
आरोप है कि आरोपी पिछले एक साल से शादी का बहाना बनाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए फूलगढ़ गांव सहित कई स्थानों पर दबिश दी। अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया।
