पीलीभीत। शहर से सटी एक कॉलोनी की धारा-80 से जुड़ी झूठी शिकायत के जरिये वसूली और डराने-धमकाने के आरोप में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शाहजहांपुर विभाग संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया की तहरीर पर की गई।
एडीएम ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि प्रिंस गौड़ ने मंडलायुक्त को एक पत्र भेजा था, जिसमें उनके खिलाफ तथ्यहीन और भ्रामक आरोप लगाए गए थे। पत्र में कहा गया था कि एडीएम ने शहर की एक कॉलोनी में धारा-80 की कार्रवाई की, जबकि यह अधिकार क्षेत्र एसडीएम का होता है। एडीएम के अनुसार, यह पत्र उन्हें डराने, धमकाने और मानसिक रूप से परेशान करने के उद्देश्य से लिखा गया था। साथ ही इसमें धन उगाही की मंशा भी झलकती है।
एडीएम ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंस गौड़ ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की और पत्र में यह तक लिखा कि उन्होंने अपनी मां और ससुर के नाम से प्लॉट का बैनामा कराया है, जबकि दोनों का निधन वर्षों पहले हो चुका है। एडीएम ने अपनी तहरीर में संभावित हमले की आशंका भी जताई है।
कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उधर, विहिप जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार ने स्पष्ट किया कि शिकायत में प्रयुक्त लेटर पैड फर्जी था और संगठन ने किसी को भी इस तरह की शिकायत करने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि पहले मजार से जुड़ी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन विभाग संगठन मंत्री पर एफआईआर की जानकारी संगठन को नहीं थी।
