लालपुर। लालपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय युवती की उसके मकान मालिक के बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती ओडिशा के रायगढ़ जिले के जेकेपुर की रहने वाली थी। उसके पिता मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और वर्तमान में ओडिशा में व्यापार करते हैं। ममेरे भाई के अनुसार, युवती ने बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की थी और छह महीने की इंटर्नशिप के लिए लालपुर स्थित एक फैक्ट्री में चयनित हुई थी।
करीब 1500 किमी दूर इंटर्नशिप के लिए आई बिटिया के पिता ने उसके लिए सुरक्षित आवास की तलाश की थी। इस दौरान वह लालपुर निवासी कामेश्वर सिंह के संपर्क में आए, जो एक निजी गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत हैं। कामेश्वर अपनी पत्नी सरोज और दो बेटों अमित व सुमित के साथ रहते हैं। पिता ने उन पर भरोसा जताते हुए युवती को उनके घर की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रखा था। पड़ोसियों के अनुसार, युवती परिवार की तरह ही उनके साथ घुलमिल गई थी और कभी किसी परेशानी की शिकायत नहीं की।
बीते मंगलवार को युवती की इंटर्नशिप पूरी होनी थी। वह सोमवार को लालपुर लौटी और बुधवार को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होने वाली थी। मंगलवार दोपहर ढाई बजे वह फैक्ट्री से घर लौटी। इसी दौरान घर में केवल कामेश्वर का बड़ा बेटा अमित मौजूद था, जबकि पिता, मां और छोटा भाई अस्पताल में थे। पुलिस के अनुसार, अमित ने अकेलेपन का फायदा उठाकर युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध करने पर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक जांच के आधार पर हुआ है। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
