फतेहपुर। फतेहपुर जिले के सांवापर गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां मामूली कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 60 वर्षीय लल्ली देवी अपने पति रामनारायण पाल के लिए नलकूप पर खाना लेकर पहुंची थीं। वहां पहुंचने पर पति ने बताया कि वह पड़ोसी के घर पहले ही खाना खा चुका है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर रामनारायण ने नलकूप की कोठरी में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गले पर गंभीर चोट लगने से लल्ली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। मृतका की बेटी अनीता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिछले तीन दिनों से उसके माता-पिता के बीच पड़ोसी के घर खाना खाने को लेकर विवाद चल रहा था। अनीता ने यह भी बताया कि पड़ोसी उसके पिता को शराब पिलाते थे और घर में झगड़े की जड़ वही लोग थे।
सीओ खागा प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी रामनारायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
