लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर इलाके में फर्जी नाम बताकर दोस्ती करने और छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान ठाकुरगंज के बालागंज निवासी सुहेल सिद्दीकी के रूप में हुई है। वह दुबग्गा चौराहे पर कार सेल की दुकान चलाता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर क्षेत्र की एक स्नातक छात्रा की मुलाकात कुछ महीने पहले एक युवक से हुई थी, जिसने अपना नाम “मिश्रा” बताया। युवक की बातों में आकर छात्रा ने उससे दोस्ती कर ली। दोनों अक्सर साथ घूमने-फिरने लगे। इसी दौरान आरोपी ने किसी तरह छात्रा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। बाद में छात्रा को जब युवक की असलियत का पता चला कि वह सुहेल सिद्दीकी है, तो उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

आरोप है कि इसके बाद सुहेल ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कई बार पीड़िता के घर जाकर छेड़खानी की और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के अनुसार, 7 अक्टूबर की रात जब वह घर लौट रही थी, तब आरोपी ने रास्ते में रोककर सूनसान स्थान पर ले जाकर छेड़खानी की और मारपीट की। किसी तरह छात्रा वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिजनों के साथ छात्रा ने पहले थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) से गुहार लगाई। आदेश मिलने के बाद कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।