नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर फ्लाईओवर के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय रेहड़ी चलाने वाले व्यक्ति की कार से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकरन के रूप में हुई है। घटना के कुछ घंटों बाद ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 7:15 बजे पीसीआर कॉल मिली कि नजफगढ़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां फुटपाथ पर रामकरन का शव मिला। उनके पेट के निचले हिस्से और माथे पर गंभीर चोटें थीं, जबकि उनका सामान आसपास बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तत्काल मौके को सील कर क्राइम और फॉरेंसिक टीमों को जांच के लिए बुलाया, और शव को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल भेजा गया।

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें सफेद रंग की डिजायर कार क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दी। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज की। टेक्निकल सर्विलांस और पूछताछ के बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर-53 के गुहोरी निवासी 25 वर्षीय आरोपी ड्राइवर मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच जारी है ताकि हादसे की सटीक वजह और घटनाक्रम का पूरा खुलासा किया जा सके।