हरिद्वार। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के बाद हरिद्वार जिले में विवाह और लिव-इन रिलेशनशिप पंजीकरण में तेजी आई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में 90,047 विवाह पंजीकरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि लिव-इन रिलेशनशिप के 40 आवेदनों में से 22 को अनुमति नहीं मिली है।
जिला पंचायत राज अधिकारी एवं यूसीसी पोर्टल के नोडल अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि लिव-इन में रहने के लिए 40 जोड़ों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 12 जोड़ों को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद पंजीकरण की अनुमति दी गई, जबकि 22 आवेदन अभिलेखों की कमी के कारण निरस्त कर दिए गए। शेष आवेदनों की प्रक्रिया अभी जारी है।
वहीं, ब्लॉक बहादराबाद की ग्राम पंचायत गाजीवाली ने जिले में नया रिकॉर्ड बनाया है। पंचायत में 26 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वाले सभी 201 जोड़ों का यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूरा कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी समेत पंचायत टीम और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि 9 नवंबर तक प्रत्येक विकास खंड की कम से कम पाँच ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही 31 दिसंबर तक सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण पूर्ण करने के लिए नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यूसीसी पोर्टल पर अब तक नगर निकायों के सब-रजिस्ट्रारों द्वारा 27,631 और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों द्वारा 62,416 विवाह पंजीकरण किए गए हैं, जिससे हरिद्वार जिला राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है।

