देहरादून। सरोवर होटल के पास 23 अक्तूबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने आशा सिंह और उनके तीन बच्चों की दुनिया उजाड़ दी। हादसे में 19 वर्षीय प्रज्ञा सिंह, जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, गंभीर रूप से घायल हो गई। वह फिलहाल कोमा में है और आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
घटना के दिन प्रज्ञा दिल्ली से लौट रही थी। शाम करीब चार से साढ़े चार बजे के बीच जब वह बस से उतरकर पैदल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, मामला हिट एंड रन का है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्रज्ञा की मां आशा सिंह ने बताया कि उनके पति नहीं हैं और वह अकेले तीन बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका छोटा बेटा, जो मात्र 13 वर्ष का है, सदमे में है, जबकि मां अस्पताल और पुलिस थानों के चक्कर काट रही हैं।
