रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में चार युवकों पर एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर मारपीट करने और विरोध करने पर उसके बेटे पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ड नंबर 29, सुभाष कॉलोनी निवासी जाकिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 अक्तूबर की रात वह किसी काम से बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े नजीम, अरमान, सूरज और शाहरूख ने उसे जबरन पकड़ लिया और खींचकर एक कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा।

जाकिर ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी बेटे को दी। जब उसका बेटा आरोपियों के पास जाकर विरोध करने पहुंचा तो युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब मुकदमा वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।