आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एक शोध छात्रा ने खंदारी कैंपस के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी प्रोफेसर ने उसे बदनाम करने और पीएचडी में फेल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित छात्रा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस में रिसर्च स्कॉलर है। तहरीर के अनुसार, पीएचडी के दौरान उसका संपर्क केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर गौतम जैसवार से हुआ, जो को-गाइड के रूप में उसके शोध कार्य का मार्गदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रोफेसर ने छात्रा को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया।

छात्रा ने बताया कि जब उसने शादी के लिए कहा तो प्रोफेसर ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि विश्वविद्यालय में उसकी छवि खराब करने की धमकी दी। बाद में, शिकायत करने पर उसे शोध कार्य में फेल करने का डर दिखाकर चुप करा दिया गया।

दहशत में आई छात्रा ने आखिरकार अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ वह शनिवार रात पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।