देहरादून। जौलीग्रांट थाना क्षेत्र के थानो वन रेंज अंतर्गत कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सोमवार सुबह सौंग नदी में एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग सुबह सौंग नदी के किनारे लकड़ियां बीनने गए थे। इस दौरान उन्हें नदी के पास से तेज दुर्गंध महसूस हुई। पास जाकर देखा तो वहां एक सड़ी-गली लाश पड़ी थी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।

स्थानीय बीडीसी सदस्य पंकज रावत ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि 15-16 सितंबर को सौंग नदी में आई बाढ़ के दौरान यह शव बहकर यहां पहुंचा हो। प्रथम दृष्टया शव किसी बुजुर्ग व्यक्ति का लग रहा है।

फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।