देहरादून। नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे आगामी 10 नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे।

रविवार को देहरादून जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में लगभग 22 हजार उपनल कर्मचारी पिछले 15 से 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका नियमितीकरण नहीं हो सका है।

जिलाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही नियमितीकरण को लेकर आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अफसरशाही की सुस्ती के कारण कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

वहीं, जिला महामंत्री रमेश डोभाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान के सात महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उपनल कर्मियों में गहरा आक्रोश है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।