लखनऊ। लखनऊ के किसानपथ पर रविवार सुबह एक कार सड़क पर चलते हुए अचानक आग की लपटों में घिर गई। दरोगा खेड़ा स्थित पारसनाथ मेमोरियल स्कूल के सामने यह हादसा हुआ। चालक और उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने तुरंत गाड़ी रोककर सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। सरोजनीनगर फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण अधिक इंजन हीटिंग या शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
बताया गया कि कार बाराबंकी के कौरियाड गांव के रहने वाले राजू की है, जो कानपुर से लखनऊ आ रहे थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और कार सवारों से विस्तृत जानकारी ली जाएगी।
