रुड़की। मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ले के चुंगी नंबर तीन के पास पिछले 13 वर्षों से खुले आसमान के नीचे रह रही एक भिखारिन के थैले से एक लाख रुपये से अधिक नकदी और 17 किलोग्राम सिक्के बरामद हुए। यह रकम उस समय सामने आई जब शुक्रवार को पुराने मकान के बाहर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए महिला को वहां से हटाया जा रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला मानसिक रूप से दिव्यांग है और बोलने में असमर्थ है। वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही थी। जब उसका सामान हटाया गया तो थैले में बंधी गठरियों से नोट और सिक्के निकल पड़े, जिन्हें देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल उसे चिकित्सकीय जांच और पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है।