ऋषिकेश: उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र में कमर्शियल परिवहन कारोबारियों द्वारा 29 अक्टूबर को चक्का जाम रखा जाएगा। एंबुलेंस, दूध और अन्य इमरजेंसी वाहनों को इस दौरान छूट रहेगी। चक्का जाम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले बस, ट्रक, डंपर, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपो यूनियनों के पदाधिकारियों ने टीजीएमओ कार्यालय में बैठक की।
परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि इस आंदोलन में श्रीनगर, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जिलों की सभी परिवहन संस्थाएं शामिल होंगी। आवश्यकता पड़ने पर कुमाऊं क्षेत्र को भी भविष्य के आंदोलन में शामिल किया जाएगा।
कारोबारियों की प्रमुख मांगों में ऋषिकेश स्थित एआरटीओ कार्यालय में बनाए गए फिटनेस सेंटर को जल्द चालू करना, चार धाम यात्रा न चलने के कारण कमर्शियल वाहनों पर दो साल के टैक्स में छूट, हर साल 5% टैक्स बढ़ाने के नियम को समाप्त करना और ऑल इंडिया परमिट वाहनों पर राज्य की समान नीति लागू करना शामिल है।
इस आंदोलन से प्रदेश में यातायात प्रभावित होने की संभावना है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं का विशेष ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।
