अलीगढ़। लोधा क्षेत्र में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई जब दो गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर किसी ने “आई लव मोहम्मद” लिख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और करणी सेना सहित हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गांव बुलाकगढ़ी के दो और भगवानपुर के दो मंदिरों पर लिखावट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा लिखे शब्द मिटाने पर कार्यकर्ता सचिन के विरोध जताने पर उसे हिरासत में ले लिया गया, जिससे भीड़ और उग्र हो गई। बाद में करणी सेना के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व अन्य पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इस साजिश का जल्द पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
