देहरादून। दीपावली के बाद उत्तराखंड में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। राज्य के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट आने से पर्यावरण को राहत मिली है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 23 अक्तूबर को चार शहरों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा, जबकि तीन स्थानों पर यह संतोषजनक स्तर पर दर्ज किया गया।
राज्य में सबसे स्वच्छ हवा टिहरी की रही, जहां एक्यूआई मात्र 46 रिकॉर्ड किया गया, जो “अच्छे” श्रेणी में आता है। देहरादून में तीन स्थानों पर निगरानी के बाद औसत एक्यूआई 98 रहा, जो “संतोषजनक” श्रेणी में है।
ऋषिकेश में दो स्थानों पर निगरानी की गई, जहां औसत एक्यूआई 88 दर्ज हुआ। वहीं नैनीताल में भी हवा की गुणवत्ता बेहतर रही, जहां एक्यूआई 82 रिकॉर्ड किया गया।
मध्यम श्रेणी में आने वाले शहरों में हल्द्वानी (117), काशीपुर (122), रुद्रपुर (134) और हरिद्वार (137) शामिल हैं। हालांकि इन शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर है, लेकिन दीपावली से पहले की तुलना में इसमें स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पर्व के बाद बारिश और ठंडी हवाओं ने वायु गुणवत्ता को सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के बाद भी पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें।
